IBPS Final Result 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के द्वारा आज 1 अप्रैल 2025 को IBPS PO और SO भर्ती परीक्षा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार IBPS PO, IBPS SO और IBPS क्लर्क की परीक्षा में शामिल हुए हैं वह सभी अपना रिजल्ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर चेक कर सकते हैं।
यहां से आप IBPS PO, SO और क्लर्क परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते है। IBPS Result 2025 ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को डायरेक्टली लिंक नीचे उपलब्ध किया गया है।
IBPS Final Result 2025 Highlight
Organization | Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) |
Exam | IBPS (PO, SO, Clerk) Exam 2025 |
Event | Result |
Mode of Result | Online |
Result Date | 1 April 2025 |
Result Status | Announced Soon |
Category | Result |
Official Website | www.ibps.in |
IBPS PO और SO का फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें ?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के द्वारा SO, PO और क्लर्क का रिजल्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया को देखकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आईबीपीएस ही आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होम पेज पर जिस भी भर्ती ((CRP PO, CRP Clerk, CRP RRB)) का रिजल्ट देखना है उसे पर क्लिक करें।
- वहां “Result Status,” “Download Result” या “Check Result” के लिंक को ढूंढे और क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर ले।
IBPS Result 2025 Direct Link
IBPS PO Result Link | Click Here |
IBPS SO Result Link | Click Here |
IBPS Clerk Result Link | Click Here |
FAQ,s
Q.1 आईबीपीएस PO का रिजल्ट कब आएगा?
आईबीपीएस PO रिजल्ट 1 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया जाएगा।
Q.2 आईबीपीएस (PO, SO, Clerk) का रिजल्ट कब आएगा?
आईबीपीएस रिजल्ट 2025 की घोषणा 1 अप्रैल 2025 को की जाएगी।