9 April, 2025 - 2:17 pm
Follow Us
Rajasthan BSTC Syllabus 2025
Telegram Group Join Now

Rajasthan BSTC Syllabus 2025: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा। राजस्थान प्री डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी बीएसटीसी का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न तलाश कर रहे हैं।

यहां हमने Rajasthan BSTC Syllabus 2025 in Hindi और और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्रदान की है। इसके साथ ही Rajasthan Pre D.El.Ed Syllabus PDF का डाउनलोड लिंक नीचे भी उपलब्ध किया गया है।

Rajasthan BSTC Syllabus 2025 Highlight

Exam NamePre D.El.Ed (BSTC) Exam Entrance Exam 2025
Examination BodyVardhman Mahaveer Open University, Kota (VMOU)
Exam TypeEntrance Exam
Exam ModeOffline
No. of Question200
QuestionTypeObjective
ArticleRajasthan BSTC Syllabus 2025
Official Websitepredeledraj2025.in

Rajasthan Pre D.El.Ed Syllabus and Exam Pattern 2025

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी (Pre D.El.Ed) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बीएसटीसी परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा। PTET 4 वर्षीय कोर्स बंद होने के कारण पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष BSTC में अधिक आवेदन आने वाले है जिससे कंपटीशन अधिक रहेगा।

राजस्थान बीएसटीसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आप सभी को BSTC Exam 2025 की तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए। परीक्षा तैयारी करने के BSTC 2025 ka Syllabus और BSTC Exam Pattern को समझना बहुत ही जरुरी है ताकि आप अच्छी रणनीति के अच्छी तैयारी कर सके।

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2025

पाठ्यक्रम को देखन से आप सभी को राजस्थान बीएसटीसी का एग्जाम पैटर्न के बारे में समझना जरूरी है। बता दो की, बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में मानसिक योग्यता, राजस्थान जीके, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (संस्कृत/हिंदी) और अंग्रेजी विषय सम्मिलित है। इनमे से संस्कृत या हिंदी में से किसी एक विषय हल करना होगा एवं अंग्रेजी सभी के लिए अनिवार्य है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता (Mental Ability)50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी (GK)50150
शिक्षण अभिक्षमता (Teaching Aptitude)50150
अंग्रेजी2060
संस्कृत/हिंदी3090
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध होगा।
  • बीएसटीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • अच्छा समय अपडेट 3 घंटे की होगी।
  • सभी प्रश्न समान अंक के बहुविकल्पीय होंगे।

Rajasthan BSTC Syllabus in Hindi

राजस्थान बीएसटीसी पाठ्यक्रम को 4 भागो में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार से है-

  • भाग अ- मानसिक योग्यता।
  • भाग ब- राजस्थान की सामान्य जानकारी।
  • भाग स- शिक्षण अभिक्षमता।
  • भाग द- अंग्रेजी और संस्कृत/हिंदी।

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 टॉपिक वाइज निम्न प्रकार से हैं-

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) 50 प्रश्न

  • Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)
  • Relationship (सम्बन्धता)
  • Reasoning (तार्किक योग्यता)
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Discrimination (विभेदीकरण)

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) 50 प्रश्न

  • Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष)
  • Social Aspect (सामाजिक पक्ष)
  • Folk Life (लोक जीवन)
  • Political Aspect (राजनैतिक पक्ष)
  • Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष)
  • Economic Aspect (आर्थिक पक्ष)
  • Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)
  • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष)

(स) Teaching Aptitude ( शिक्षण अभिक्षमता) 50 प्रश्न

  • Leadership Quality (नेतृत्व गुण)
  • Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति)
  • Creativity (सृजनात्मकता)
  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम)
  • Communication Skills (संप्रेषण कौशल)
  • Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)
  • Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन)

Language Ability (भाषा योग्यता) 50 प्रश्न

1. अंग्रेजी-20 प्रश्न

  • Correction of Sentences
  • Comprehension
  • Narration
  • Articles
  • Preposition
  • Spotting Errors
  • Vocabulary
  • Kind of Sentences
  • Tense
  • Sentence Completion
  • Synonyms
  • One Word Substitution
  • Antonyms
  • Spelling Errors.
  • Connectives

II. Sanskrit संस्कृत 30 प्रश्न

  • स्वर, व्यंजन (उच्चारण स्थान),
  • समास (तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास)
  • अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग,
  • विभक्तियां और कारक ज्ञान
  • उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग सन्धि),
  • लिंग एवं वचन,
  • धातु रूप (लट् लकार, लोट्लकार, लङ् लकार और विधिलिंङ्ङ्ग लकार),

NOTE: केवल प्रारम्भिक  शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.)- संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए

अथवा

II. Hindi (हिन्दी) 30 प्रश्न

  • युग्म शब्द, वाक्य विचार,
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।
  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द।
  • मुहावरे एवं कहावतें,
  • सन्धि,
  • समास,
  • उपसर्ग,
  • प्रत्यय,

NOTE: केवल प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.)- सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए

Rajasthan BSTC Syllabus PDF 2025

BSTC Syllabus PDF in HindiDownload
BSTC 2025 Latest UpdateJoin Whatsapp

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the updeled.org.in website since 2025.

Leave a Comment