8 April, 2025 - 7:59 am
Follow Us
REET Result 2025
Telegram Group Join Now

REET Result 2025 Kab Aayega: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, के द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को किया गया था। REET Exam 2025 में लाखों विद्यार्थी शामिल हुए हैं जो अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थी लगातार खोज कर रहे हैं कि रीट रिजल्ट 2025 कब आएगा?

आप सभी को पता होगा कि आधिकारिक उत्तर कुंजी के लिए ऑब्जेक्शन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इसके बाद रीट 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी कर दिया जाएगा।

Rajasthan REET Result 2025- Highlight

OrganizationBoard of School Education (BSER), Rajasthan
Exam NameREET
REET Full FormRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Type of ExamEligibility Test
Exam Date27 and 28 February 2025
Result StatusRelease Soon
Result ModeOnline
Official Webesitereet2024.co.in

REET Exam 2025 Result Date

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा 2025 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को ऑफलाइन आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था जिनमें से रीट लेवल 1 परीक्षा में 4 लाख और रीट लेवल 2 परीक्षा में 9 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।

परीक्षा की समाप्ति के बाद, 25 मार्च 2025 को प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की गई थी जिसके लिए ऑब्जेक्शन 31 मार्च 2025 तक मांगे गए थे। अब बोर्ड द्वारा सभी ऑब्जेक्शन की जांच करेगी और फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

REET Result 2025 Kab Aayega

बता दे की बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा 2025 का रिजल्ट की तिथि को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि सोशल मीडिया रिपोर्ट्स और विभाग की ओर से मिले गुप्त सूत्रों के मुताबिक रीट परीक्षा 2025 लेवल 1 और लेवल 2 का रिजल्ट, अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

Rajasthan REET Result Date 2025

REET ExamREET Result Date
REET Level 1 Result Date30 April 2025 (Expected)
REET Level 2 Result Date30 April 2025 (Expected)

रीट परीक्षा 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

रीट परीक्षा 2025 लेवल 1 और लेवल 2 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दी गई प्रक्रिया को देखकर अपना रिजल्ट चेक करें-

  • रीट 2025 की ऑफिशल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए “REET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर ले।

REET Result Official Website and Result Link

REET Result Direct Link- Active SoonClick Here
Get Result Latest UpdateJoin Whatsapp
Official Websitereet2024.co.in

FAQ,s

Q.1 रीट रिजल्ट 2025 कब तक आएगा?

रीट परीक्षा 2025 का रिजल्ट अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

Q.2 रीट एग्जाम लेवल 1 का रिजल्ट कब आएगा?

रीट लेवल 1 का रिजल्ट अप्रैल 2025 की अंतिम सप्ताह में जारी होगा।

Q.2 रीट एग्जाम लेवल 2 का रिजल्ट कब जारी होगा?

रीट परीक्षा 2025 लेवल 2 का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी किया जाएगा।

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the updeled.org.in website since 2025.

3 thoughts on “REET Result 2025 Link- Level 1 & 2 Result”

Leave a Comment