1 May, 2025 - 11:02 pm
Follow Us
UP Madarsa Board Result 2025
Telegram Group Join Now

UP Madarsa Board Result 2025 :- UP Munshi (10th) Molvi, Alim (12th) मदरसा बोर्ड परीक्षा, 2025 का आयोजन, उ. प्र. मदरसा शिक्षा परिषद (UPBME) के द्वारा सफलतापूर्वक करवा लिया गया है। उक्त परीक्षा के आयोजन के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राये Secondary & Sr. Secondary School Examination (Class 10th, 12th) Results 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

तो नमस्कार दोस्तों, अगर आप ने भी उत्तर प्रदेश अरबी व फारसी की मुंशी (कक्षा 10वीं), मौलवी व आलिम (कक्षा 12वीं) की मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 दि थी, और अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को उ. प्र. मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा UP Madarsa Board 10th & 12th परीक्षा 2025 का रिजल्ट कब तक जारी किया जायेगा एवं कहाँ जारी किया जायेगा? इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अतः इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

UP 10th 12th Madarsa Board Result 2025 Overview

Name Of The BoardUttar Pradesh Board of Madarsa Education (UPBME)
Exam NameUP Munshi (10th) Molvi, Alim (12th)
Exam Start Date17 February 2025
Exam End Date22 March 2025
Result StatusAnnounced Soon
Result DateMay (Expected)
Name of The ArticleUP Madarsa Board Result 2025
Official Websitemadarsaboard.upsdc.gov.in

UP Madarsa 10th 12th Board Result 2025 सम्पूर्ण जानकारी

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UPBME) द्वारा आयोजित अरबी व फारसी की मुंशी (कक्षा 10वीं), मौलवी व आलिम (कक्षा 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट मई माह के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित किया जा सकता है। यह परीक्षा उन छात्र एवं छात्राओ के लिए होती है, जो अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने धार्मिक विषय रूचि के अनुसार कर रहे हैं। इस लेख में, हमने आपको UP Madarsa Board Result 2025 चेक करने की प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट, महत्वपूर्ण तिथियां एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।

आप सभी अभ्यर्थियों को पता होगा की UPBME मदरसा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा दिनांक 17 फरवरी 2025 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। Uttar Pradesh Board of Madarsa Education के द्वारा 10th 12th बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 30 अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा। विभागीय सूत्रों के मुताबिक उप्र मदरसा 10th मुंशी एवं 12th मौलवी, आलिम परीक्षा का रिजल्ट डेट 01 मई से 05 मई 2025 के बिच में कभी भी जारी किया जा सकता हैं।

UP Madarsa Board 10th Result 2025 Date

हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी करने की डेट को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। पिछले वर्ष UP Madarsa Board 10th Class Result 03 मई को आया था। तो इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि UP Munshi (10th) Molvi, Alim (12th) बोर्ड 2025 का रिजल्ट मई माह की 01 से 05 तारीख के बिच में जारी किये जाने की पूरी संभावना है।

Exam NameResult Date
UP Munshi (10th)May 2025 (01 to 05 May)
UP Molvi, Alim (12th)May 2025 (01 to 05 May)

UP Madarsa Board Result Official Website

Uttar Pradesh Board of Madarsa Education (UPBME) के द्वारा मुंशी (कक्षा 10वीं), मौलवी व आलिम (कक्षा 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर प्रकाशित किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इस वेबसाइट के द्वारा अपना परीक्षा रिजल्ट देख एवं डाउनलोड कर सकते है।

How to Check UP Madarsa Board Result 2025 ?

अभ्यर्थी उप्र बीएमई मदरसा बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते है :-

  • उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परिणाम प्रकाशित करने वाली आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाये।
  • अब पेज को स्क्रॉल करके “Exam Results” टैब पर क्लिक करे।
  • “U.P MADARSA BOARD EXAMINATION RESULT – 2025” का लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
  • अब आपके सामने UP Madarsa Board Result का पेज आपने हो जाएगा।
  • अब इसमें मांगी गई सम्बंधित जानकारी जैसे Year, Class, Roll Number एवं दिया गया कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब आप अपने रिजल्ट को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Madarsa Board Exam Result 2025 Some Useful Links

Board Exam NameResult Download Link
UP Munshi (10th) Board Result 2025Website (Link Will Be Active Soon)
UP Molvi, Alim (12th) Board Result 2025Website (Link Will Be Active Soon)

UP Madarsa Board Result FAQs

Q.1 :- उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट कब तक आएगा?

Ans :- उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट मई माह की 01 से 05 तारीख के बिच में आएगा।

Q.2 :- उप्र 10th 12th मदरसा बोर्ड का रिजल्ट किस वेबसाइट पर जारी होगा?

Ans :- उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट UPBME की ऑफिसियल वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in/ पर जारी किया जाएगा।

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the updeled.org.in website since 2025.

Leave a Comment